230+ Death Anniversary Quotes In Hindi | इस दुख के समय में भगवान आपके परिवार को ​साहस दे

mother death anniversary quotes

मैं यही दुआ करता हूं कि उनकी आत्मा !!
परमात्मा में विलीन हो जाए !!
उनके द्वारा किए कार्य भगवान को भी भाएं !!
जब भी उनके बारे में बात हो !!
आंखें गम से नहीं खुशी से भर आएं !!

उनकी आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति हो !!
उनकी रूह को तकलीफ न हो !!

पहले जब आंसू आते थे, तब उनकी याद आ जाती थी !!
अब उनकी याद आती है, तो आंसू आ जाते हैं !!

उन्हें जन्नत नसीब हो !!
मेरी ये मन्नत पूरी हो !!
मेरी हर दुआ भाई के लिए है !
मेरी हर दुआ पूरी हो !!

अक्सर राह पर मुलाकात हो जाती थी !!
कुछ दिल से जुड़ी बात हो जाती थी !!
अब न तो मुलाकात होती है और न बात !!
उनके जाने के बाद बदल गए सब हालात !!

bhagat singh death anniversary

जब भी उनको देखता था, दिल खुश हो जाता था !!
बहुत ही हसीन मिजाज के थे !!
जो हमें अकेले छोड़कर चले गए !!
आपको यह दुख सहने की भगवान हिम्मत दे !!

उनके पास हर परेशानी का हल था !!
उनके साथ मेरा हसीन कल था !!
पर वो आज ही छोड़ गए !!
हमेशा के लिए मुंह मोड़ गए !!

अब उनसे कभी बात नहीं होगी !!
उनके साथ जाम वाली रात नहीं होगी !!
बहुत अजीज थे हमारे भाई साहब !!
अब जीवन में उनके साथ जैसी बात नहीं होगी !!

मेरी हर दुआ आपके परिवार के लिए है !!
मेरी हर सदभावनाएं आपके परिवार के साथ है !!
माना मैं अभी आपके साथ नहीं हूं !!
पर मेरी हर प्रार्थना आपके साथ है !!

वो ये जहान छोड़कर चला गया !!
हम से रिश्ता तोड़कर चला गया,
उनकी इस यात्रा के लिए दुआ मांगता हैं !!
वो अब खुश रहेंगे ये हम सब दिल से जानते हैं !!

275+Best Safar shayari In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *