321+ Best New Dil Shayari In Hindi With Images | तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में

sad dil shayari

सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे !!
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे !!
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे !!
और दोस्ती वो जो पल-पल साथ दे !!

जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता !!
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता !!
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे !!
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता !!

dil tuta shayari in hindi

ख़ामोशी इकरार से काम नहीं होती !!
सादगी भी सिंगार से काम नहीं होती !!
ये तो अपना-अपना नज़रिया है मेरे दोस्त !!
वर्ना दोस्ती भी प्यार से काम नहीं होती !!

एक सपने की तरह सजा कर रखु !!
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु !!
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना !!
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु !!

मीठी-मीठी यादे पलकों पे सजा लेना !!
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना !!
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर !!
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना !!

बात-बात मे जो रुठ जाते हैं !!
अनजाने मे उनसे हाथ छूठ जाते है !!
कहते है बड़े कमजोर होते हैं प्यार के रिश्ते !!
इसमे हँसते-हँसते दिल टूट जते हैं !!

dil tootne ki shayari

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है !!
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है !!
हम तन्हाई में बैठे रोते है !!
लोगो ने हमे महफ़िल में हस्ते हुए देखा है !!

उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं !!
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं !!
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास !!
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नहीं !!

दिल की किताब में गुलाब उनका था !!
रात की नींद में ख्वाब उनका था !!
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा !!
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था !!

tute hue dil ki shayari

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है !!
उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है !!
वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को !!
क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *