तेरी यादो को पसन्द आ गई है मेरी आँखों की नमी !!
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी !!
इक तेरी याद का आलम है कि बदलता ही नहीं !!
वरना वक़्त आने पे हर चीज़ बदल जाती है !!
तेरी जरूरत, तेरा इंतजार और ये तन्हा आलम !!
थक कर मुस्कुरा देती हूँ मैं जब रो नहीं पाती हूँ !!
dil tuta shayari
चलो दिल की अदला-बदली कर लें !!
तड़प क्या होती है समझ जाओगे !!
मोहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का !!
बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ !!
कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है !!
तुझको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है !!
dil todne wali shayari
तेरा नाम था आज अजनबी की जुबान पर !!
बात जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया !!
तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू इक !!
भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में !!
दिल से ख़याल ए सनम !!
भुलाया न जाएगा सीने में दाग़ है !!
कि मिटाया न जाएगा !!
ना जाने कौन सी दौलत हैं, कुछ लोगों के लफ़्जों में !!
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं !!