661+ Happy Diwali shayari in hindi with images | (दिवाली पर फनी शायरी)हर दम खुशियां हो साथ कभी दमान न हो खाली हम सब की तरफ से विश यू हैप्पी दिवाली

diwali quotes in english

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है,

आपके घर माँ लक्ष्मी का वास हो,
आप पर धन की बरसात हो,
आपके दुःखो का नाश हो इस साल,
की दिवाली आप की लिए खास हो,

दीये की रौशनी और ख़ुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार,
पल-पल सुनहरे फूल खिलें कभी ना हो,
गमो का सामना आप हमेशा खुश रहें,
दीवाली पर हमारी यही शुभ कामना,

दीवाली मुबारक हो कोई,
टूटे तो उसे सजना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मानना,
सीखो रिश्ते तो मिलते हैं,
मुक़द्दर से बस उसे,
खूबसूरती से निभाना सीखो,

रात को जल्दी नींद आ गयी,
सुबह उठे तो दीवाली आ गयी,
सोचा विश करे आप को दीवाली,
देखा तो आप की विश पहले आ गयी

मुस्कराते हंसते दिए तुम जलना,
जीवन मे नयी खुशियो तुम लाना,
दुख भूल कर सबको गले लगना,
प्यार से सबके साथ दीवाली मानना,

दीपावली का ये पावन त्यौहार,
शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार,
आप सभी को दिवाली मुबारक,
मुबारक हो आपको दीवाली,

दीयो की रौशनी से झिलमिलाता,
आँगन हो पटाखो की गूंजो से,
आसमान रोशन हो ऐसी आये,
झूम के यह दिवाली हर,
तरफ खुशियों का मौसम हो,

है रोशनी का यह त्योहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन अवसर पर
आप सब को दीपावली का प्यार,

दीप जलते जगमगाते रहें,
हम आपको आप हमें याद,
आते रहे जब तक जिंदगी है,
दुआ है हमारी आप चाँद की,
तरह जगमगाते रहे शुभ दीपावली,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *