diwali vibes quotes
दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ, आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई,
देख तुम्हारी आँखों में,
हर ख़ुशी भुला देने का दिल करता है,
बस के तुम्हारी बाहों में,
दीपसिमटक की भांति जगमगाने का मन करता है,
इक दीया दिवाली पर मोहब्बत के नाम का जलाएंगे,
जिन्दगी ने जो दी है खुशियाँ, उसे जी भर के मनाएंगे,
मुद्दतों बाद आज हम मिले हैं, आप से कुछ इस तरह,
सारे गमों को भुलाकर हम तुम में खो जायेंगे,
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन अवसर पर, आप सभी को दीवालीका प्यार,
अँधेरा कितना भी घना हो, एक दिया राह दिखा देता है,
बढ़ते रहें लगातार कदम तो, हमें मंजिल पर पहुंचा देता है,
दिवाली तो पर्व है, खुशियों के आगमन का इसलिए,
आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाए ये दिल दुआ देता है,
राहें कितनी भी कठिन हों,
तुम अपनी हिम्मत यूँ ही बनाये रखना,
हार जाओ तुम चाहे हजार दफा,
जीत की उम्मीदों के दिये जलाये रखना,
हर दम खुशियां हो साथ,
कभी दमान न हो खाली,
हम सब की तरफ से,
विश यू हैप्पी दिवाली,
जला है दीप हुआ उजाला रौशनी ने है रात में डेरा डाला,
लक्ष्मी जी हैं आने वाली फूलों की सजा रखी है माला,
हो गयी है सब साफ सफाई रंगोली भी है घर में सजाई,
ऐसा आया त्यौहार है, कि हर कोई बना हुआ मतवाला,
दीप जलें उम्मीदों के रोशन हर काली रात हो,
दिल में दबी हर ख्वाहिश आज आज़ाद हो,
कष्ट मिटे सब जीवन के,हर खुशियाँ आबाद हों,
सुखा संपदा घर में बस जाए, भगवान् का ऐसा आशीर्वाद हो,
दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालो का लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो, हैप्पी दिवाल,