701+ Best gandhi jayanti shayari in hindi for english|महात्मा गांधी यांचे शैक्षणिक विचार

gandhi jayanti

हर भारतीय का अभिमान
और भारत की शान है!
आने वाली पीढ़ियों के लिए
गांधी के विचार वरदान है!!

सत्य-अहिंसा की ताकत समझे
और दुनिया को समझायें!
आपको सपरिवार गाँधी जयंती
की हार्दिक शुभकामनायें!!

सत्य का तेल अंहिसा की बाती!
अमर ज्योति जलती रहे तेरे पदचिन्हों
पर बापू दुनिया सारी चलती रहे!!

सच्चाई का शस्त्र लेकर! और अहिंसा का अश्त्र लेकर!
तूने देश अपना बचाया गोरों को था दूर भगाया!
दुश्मन से प्यार किया! मानव पर उपकार किया!
गाँधी करते तुझे नमन! तुझे चढ़ाते प्रेम-सुमन
Happy Gandhi Jayanti

धोती वाले बापू की
ये ऐसी एक लड़ाई थी!!
न गोले बरसाये उन्होंने
न बन्दूक चलाई थी
सत्य-अहिंसा के बल पर ही
दुश्मन को धूल चटाई थी!
हैप्पी गाँधी जयंती!

2 october mahatma gandhi jayanti

कहाँ गयी वो तेरी अहिंसा कहाँ गया
वो प्यार गांधी तेरे देश में
ये कैसा अत्याचार!
Happy Gandhi Jayanti

सत्य और अहिंसा के ताकत को
जिसने समझाया इसका प्रयोग कर
पूरी दुनिया को दिखाया!!
हैप्पी गाँधी जयंती!!

राष्ट्रपिता है गांधी जी! महात्मा है
गांधी जी साबरमती के संत भी
कहलाते है गांधी जी बिना शस्त्र
उठाये देश को आजादी दी अहिंसा
की राह पर सदा चले गांधी जी!!

अहिंसा का पुजारी सत्य की राह
दिखने वाला ईमान का पाठ पढ़ा
गया हमें वो बापू लाठी वाला
Gandhi Jayanti !!

गाँधी जयंती पर कुछ लोग ऐसे !
भी है जो गाँधी जी की महानता
पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते है. ऐसे
लोगो से मैं इतना ही कहना चाहूंगा
कि वो अपने विचारों को एक सीमित
दायरें में बाँध रखे है जब इंसान
इंसानियत से ऊपर उठकर सोचता
है तो उसके मन में गांधी जैसे ही
विचार आते है!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *