701+ Best gandhi jayanti shayari in hindi for english|महात्मा गांधी यांचे शैक्षणिक विचार

2 october gandhi jayanti and lal bahadur shastri

जो सत्य अहिंसा के दम पर अपने
जीवन का हर विजय पाता है जो
हर मुश्किल घड़ी में धैर्य को अपनाता
है वही महात्मा गाँधी कहलाता है !!

गाँधी जयंती पर मेरा सभी से बस
यही कहना है जीना है तो गाँधी
जैसे वरना जीना भी क्या जीना है!!
हैप्पी गाँधी जयंती !!

बापू के सपनों को फिर से सजाना
है देकर लहू का कतरा इस चमन
को बचाना है बहुत गा लिए हमने
आजादी के गाने अब हमें भी देशभक्ति
का फर्ज निभाना है!!

रघुपति राघव राजाराम पतित
पावन सीताराम! ईश्वर अल्लाह
तेरे नाम सबको सन्मति दे भगवान!
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!!

सीधा-साधा वेश था ना कोई
अभिमान खादी की एक धोती
पहने बापू की थी शान!!

gandhi jayanti date 2023

कायरता से कहीं ज्यादा अच्छा है
कि लड़ते-लड़ते मर जाना! हैप्पी
महात्मा गांधी!!

अहिंसा का पुजारी सत्य की राह
दिखाने वाला ईमान का पाठ पढ़ा
गया हमें वो बापू लाठी वाला!
हैप्पी महात्मा गांधी!!

धोती वाले बापू की ये ऐसी एक
लड़ाई थी न गोले बरसाये उन्होंने
न बन्दूक चलाई थी सत्य!अहिंसा के
बल पर ही दुश्मन को धूल चटाई थी!!

दे दी हमे आज़ादी बिना खडग बिना
ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया
कमाल हैप्पी गाँधी जयंती !!

गाँधी जयंती पर मेरा सभी से बस
यही कहना है जीना है तो गाँधी जैसे
वरना जीना भी क्या जीना है!
हैप्पी गाँधी जयंती!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *