banaras ganga ghat shayari
हर हर गंगे!! भारत माता के ह्रदय
से निकल कर सभी पापों का नाश
करने वाली माँ गंगा को शत शत
नमन् गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
सुख और दुःख जीवन के रंग है
सब सही है अगर श्रद्धा संग है
गंगा मैया के ध्यान में मलंग हैं
हैप्पी गंगा दशहरा कहने का ये नया ढंग है
गंगा दशहरा की शुभकामनाये
दुःख-पाप नाशिनी माँ गंगा सबकी
मित्र है गंगा का जल दुनिया में सबसे
ज्यादा पवित्र है
best happy ganga shayari
तू गंगा सी बहती धारा मैं किसी
घाट का किनारा तू मेरे महादेव की
दुलारी मैं अपने महादेव का पुजारी
ना जाने क्यों कोई माँ का ख्याल
नही रखता गंगा का जल दूषित हो
रहा है पर कोई सवाल नही करता
बचाकर रखना गंगा को जरुरत
कल भी बहुत होगी यक़ीनन आने
वाली पीढ़ी इतनी पाक भी नहीं होगी
माँ गंगा तेरे जल को गंदा नही
करेंगे तेरे जल को जो गन्दा करें
वो धंधा नही करेंगे