Christmas Day
देवदूत बनके कोई आएगा
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जायेगे
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर
तौफे खुशियों के दे जायेगा
खुशियाँ ही खुशियाँ हो चारों ओर
गम का अँधेरा हो कोसों दूर
आपके परिवार को मिले खुशिया
भरपूर क्रिसमस पर बरसे नूर
Merry Christmas
हर साल आता हैं
सबको खुशियाँ दे जाता हैं
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं
Merry Christmas
लो आ गया जिसका था इन्तजार
सब मिल के बोलो मेरे यार
दिसम्बर हैं लाया क्रिसमस बहार
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार
Happy Christmas
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह
ख़ुशबू फूल का साथ निभाये जिस तरह
Merry Christmas
देवदूत बनके कोई आएगा
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके
जाएगा क्रिसमस के इस शुभ दिन
पर तौफे खुशियों के दे जाएगा
Merry Christmas
हर जगह छाई ख़ुशी की बहार
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार
Merry Christmas
सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का
त्यौहार इस उम्मीद के साथ आओ
भूलकर सारे गम क्रिसमस का हम सब
खुश दिल से करे वेलकम
Merry Christmas
ना कार्ड भेज रहा हूँ
ना कोई फूल भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे दिल से आपको
क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूँ
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ हैं दिल की गहराइयों से