God shayari in hindi
किसी के लिए ईश्वर उसकी माँ ,
तो कभी उसका पिता बन जाता है,
एक रोज़ कोई उठता है और ख़ुदा बन जाता है,
ईश्वर हमारे ह्रदय का विश्वास है,
ईश्वर को परिभाषित नही किया जा सकता,
केवल महसूस किया जा सकता है,
ईश्वर के चड़ावे में कोई कमी नहीं रखता,
मंदिर/दरगाह के बाहर उसी के रूप
को देखकर सिक्के बजने लगे,
मुझे तलाश है अपने वजूद की
और मेरा वजूद मेरे शिव है,
इसलिए मुझे तलाश है
अपने शिव की ,
गीता भी पढ़ी ,
कुरान भी पढ़ी ईश्वर को पाने को बाईबल भी पढ़ी ,
पर सब ने यही कहा इस संसार के
कण-कण में ईश्वर विराजमान है,
मुझे तलाश है अपने वजूद की और मेरा वजूद मेरे शिव है
इसलिए मुझे तलाश है अपने शिव की
ईश्वर को अपना काम बनाने की वस्तु समझ बैठी है
यह दुनिया अगर आपका काम करे तो ईश्वर है और
ना करे तो ईश्वर नही है। वाह रे दुनिया
सारी उम्र मुझे इश्वर नहीं मिला,
और शायद उसने भी मुझे नहीं ढूंढ़ा,
अगर वो मुझे खोज लेता तो शायद
आज हम साथ ना होते या शायद
तुम ही इश्वर हो इसलिए मैं सिर्फ़
तुम्हारे साथ होता हूँ,
महाभाग्यद्येवतायः एक नामः वहुदा स्तुते,
आत्म जन्मः आत्म कर्मः आत्म वैषं रथो भवति,
आत्मः स्वः आत्मः युधं आत्म वैषं सर्व देवस्य देवस्य,
एक विश्वास जो हमें हर बाधा को पार
करने की हिम्मत देता है,
जो अदृश्य होते हुए भी हमारे साथ होता है,