377+ Best God shayari in hindi with images download

good morning god shayari in hindi

ईश्वर- गरीब के लिए रोटी ,
प्रेमी के लिए प्यार ,
किसान के लिए फसल,
स्टूडेंट के लिए मार्क्स,
फोजी के लिए घर
इन्हीं सबसे मिलकर ही
ईश्वर का बनाया ईश्वर बनता है,

कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते हैं,
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते है,

मैं “किसी से” बेहतर करुं क्या
फर्क पड़ता है..!
मै “किसी का” बेहतर करूं बहुत फर्क पड़ता है,

जब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेते हैं,
तब वो मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं,
ताकि वो अधिक बुद्धिमान और अधिक ताकतवर बनें,

भगवान बोलते है…
तू करता वही है, जो तू चाहता है,
पर होता वही है जो मैं चाहता हूँ,
तू वही कर जो मैं चाहता हूँ,
फिर होगा वही जो तू चाहता है,

तेरा हाथ सिर पे होने से
मेरे सब काम साकार होते हैं,
मैं जहाँ भी देखता हूँ तुझे मेरे मोहन
मुझे तो बस तेरे दीदार होते हैं,

कर्म भूमि पर फल के लिए
श्रम तो सभी को करना ही पड़ता है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग तो हमें ही भरना पड़ता है,

राधा नाम कें रस मे तन मन भींग ज़ाता हैं​,
​सुनक़र राधा नाम तो सांवरिया भी रीझ़ जाता हैं​,
​चाहें भक्ति का मार्ग हों या दुख़ो का चक्रव्यूह,
राधा नाम लेनें वाला​ हर परिस्थि़ती मे ज़ीत जाता हैंं,
प्रेम सेंं बोलों राधे राधे

.
मेरा भी ख़ाता ख़ोल दो भगवान्” अपने दरब़ार मे,
आता रहू निरन्तर लेन – देन के व्यापार मे,
मेरें कर्मो के मूल पर आपकें दर्शंन का ब्याज़ लगा देना,
जो ना चूका पाऊं उधार तों अपना सेवादार ब़ना देना,

वो तों सदा सब़का हैं,
कभीं तू भी उसक़ा बन क़र देख़,
बनेगे तेरें बिगडे काम
राम नाम तू ज़प कर देख़,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *