best shayari in english words
हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं,
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं,
We pray that there is no shame,
The rose that has not blossomed till today,
You get all that today,
which no one has ever met till date,
कानो में तेरे सब से पहले मेरा सुबह का पैगाम आए,
तेरी आँखे खुले ओर होठों पे मेरा नाम आए,
तुम्हे आए हिचकियाँ मेरी याद के साथ,
ओर तुम मेरा नाम लो ओर वो थम जाए,
Before all of you in Kano came my morning message,
Your eyes open and my name on your lips,
You got hiccups with my memory,
And you take my name and it will stop,
कोशिश करो कि ज़िन्दगी का,
हर लम्हा अच्छे से अच्छा गुजरे,
क्योंकि जिंदगी नहीं रहती,
पर अच्छी यादें हमेशा जिंदा रहती हैं,
try life,
May every moment go well
Because life doesn’t last
But good memories live on forever,
आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की सोए हुए हैं हम,
आज आपसे पहले आपको याद किया हमने,
We woke up your eyes
We paid the duty of good morning,
Don’t think that we are asleep
Today we missed you before you,
आए सुबह तुम जब भी आना,
सब के लिए बस खुशिया लाना,
हर चेहरे पर हँसी सजना,
हर आँगन मे फूल खिलाना,
Whenever you come in the morning,
Just bring happiness to all,
Laughing on every face,
Flowering in every courtyard,
समय एक ऐसी गाड़ी है,
जिसमें ब्रेक नहीं और रिवर्स गियर भी नहीं है,
वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के,
लिए पर ज़िन्दगी दोबारा नहीं,
मिलती वक़्त बदलने के लिए,
Time is such a train,
In which there is no brake and no reverse gear,
Everyone gets time to change life,
For but not life again,
To change the time
डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है,
कि डाली कमज़ोर है,
फिर भी वो उस डाली पर बैठता है,
क़्योकी उसको डाली से,
ज़यादा अपने पंख पर भरोसा है,
The bird sitting on the branch knows,
that the branch is weak,
Still he sits on that branch,
Because from the cast,
Trust your wings more
चेहरे की हंसी से गम को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो,
ख़ुद ना रूठो पर सबको हंसा दो,
यही राज है जिन्दगी का,
जियो और जीना सिखा दो,
Forget the sorrow with the smile of the face,
Speak less but tell everything
Don’t be angry with yourself but make everyone laugh
This is the secret of life
Live and teach to live,
आए सुबह तुम जब भी आना,
सब के लिए बस खुशिया लाना,
हर चेहरे पर हँसी सजना,
हर आँगन मे फूल खिलाना,
Whenever you come in the morning,
Just bring happiness to all,
Laughing on every face,
Flowering in every courtyard,
तरस रही हैं जो तेरे दीदार को रात से वो,
बेकरार आंखें सुबह का सलाम कहती हैं,
She is longing for your vision since night,
Desperate eyes say the salute of the morning,