299+ Best Good Morning Hindi Shayari With Images | सुबह-सुबह आपको यह पैगाम देना है आपको सुबह का पहला सलाम देना है

good morning shayari hindi english

ऐ सूरज मेरे अपनों को यह पैगाम देना !!
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना !!
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को !!
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना !!
सुप्रभात

हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती हैं !!
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती है !!
चाहू ना…. चाहू कितना भी यार !!
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं !!
गुड मोर्निंग

ये दुनिया ठीक वैसी है जैसी !!
हम इसे देखना पसंद करते हैं !!
यहाँ पर किसी को गुलाबों में काँटे नजर आते हैं !!
तो किसी को काँटों में गुलाब !!
सुप्रभात!

दिल में अपने एक अरमान लगाये बैठे हैं !!
भीड़ में दुनिया की अपनी पहचान बनाये बैठे हैं !!
ना होना कभी उदास अए मेरे दोस्त !!
दिल में आपकी हंसी की आस लगाये बैठे हैं !!
गुड मॉर्निंग

romantic good morning shayari for husband in hindi

जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मौसम नहीं !!
मन चाहिए, हर राह आसान हो जायेगी !!
बस उसे करने के लिए दृढ़-संकल्प चाहिये !!
सुप्रभात

ज़िन्दगी तब बेहतर होती है जब हम खुश होते हैं !!
लेकिन यकीन करो ज़िन्दगी तब बेहतरीन हो जाती है !!
जब हमारी वजह से सब खुश होते हैं !!
सुप्रभात!

ना किसी के आभाव में जियो,ना किसी के प्रभाव में जियो !!
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने मस्त स्वभाव में जियो !!

shayari good morning in hindi

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो !!
पहली किरण में चिडियों की चहक हो !!
जब भी खोलो तुम अपनी पलके !!
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो !!
Beautiful Day

ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है !!
इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं !!
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं !!
सुप्रभात

ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह !!
जब आपकी Morning wish आ जाती है !!
Have A Nice Day

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *