best gulzar shayari
किसी ने मुझसे पूछा की दर्द की कीमत क्या है !!
मैंने कहा, मुझे नही पता मुझे लोग फ्री में दे जाते हैं !!
लौटने का ख्याल भी आए तो बस चले आना !!
इंतजार आज भी बड़ी बेसब्री से है तुम्हारा !!
काश कोई हमें भी ऐसा चाहे जैसे !!
कोई तकलीफ में सुकून चाहता है !!
बड़ी मुददत से मिलता है !!
बड़ी शिददत से चाहने वाला !!
छोड़ दो ये बहाने जो तुम करते हो !!
हमें भी अच्छे से मालूम है मज़बूरियाँ !!
तभी आती हैं ज़ब दिल भर गया हो !!
बटुए को क्या मालूम पैसे उधार के है !!
वो तो बस फूला ही रहता है अपने गुमान में !!
gulzar dosti shayari
जो हमारे जज्बातो की कद्र नही कर सकते !!
उनके पीछे पागल होना प्यार नहीं बेवकूफ़ी है !!
कभी इसका दिल रखा कभी उसका दिल रखा !!
इस कशमकश में भूल गए खुद का दिल कहां रखा !!
माफ़ी चाहता हूँ तेरा गुनहगार हू ऐ दिल तुझे !!
उसके हवाले किया जिसे तेरी क़दर नही थी !!
जाने वाले को जाने दीजिये आज !!
रुक भी गया तो कल चला जायेगा !!