351+ Best Happy New Year Shayari In Hindi | ये नया साल आपको आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये 2023

love happy new year shayari

पुराना साल जा रहा है !!
नया साल आ रहा है !!
नए साल में आपको वो सब मिले !!
जो भी आपका दिल चाह रहा है !!

नया साल कुछ हसीन पल लेकर आए !!
जितना तू चाहे उससे ज्यादा !!
ख़ुशी तेरी झोली में आए !!
तेरी आँखों में कभी आंसू ना हो !!
अगर तू रोना भी चाहे तो !!
तेरी ज़िन्दगी में कोई गम ना आए !!

best happy new year shayari

नया सवेरा रोशनी के साथ !!
नया दिन हसी के साथ !!
आपको नया साल मुबारक़ हो !!
मेरी सारी दुआओं के साथ !!

ए साल की आने वाली शाम !!
तेरे ही नाम है
होगा चाहतों का अलग मुकाम !!
करेंगे मोहब्बत सुबह और शाम !!

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने !!
दिल में छुपी है जो भी आशाएं !!
नव वर्ष उन्हें सच कर जाए !!
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं !!

happy new year par shayari

फूल खिलेंगे गुलशन में ख़ूबसूरती नज़र आएगी !!
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएंगी !!
आओ साथ मिलकर जशन मनाए नए साल का !!
नए साल की खुशियाँ आपकी ज़िन्दगी में !!
बेशुमार आएँगी

जब तक तुमको ना देखु !!
मेरे दिल को करार ना आए !!
तुम बिन ज़िन्दगी में हमारी !!
नया साल भी ना आए !!

कुछ खुशियाँ कुछ आंसू !!
देकर टल गया
जीवन का एक और सुनहरा !!
साल निकल गया !!

best happy new year shayari

कल को भूल जाओ !
आगे का सोचो क्युकी !!
कल एक मौका है जिससे !!
आप बीते हुए कल की गलती को !!
ठीक कर सकते है !!

मेरी हर ख़ुशी हर बात आपकी है !!
साँसों में छुपी ये सांस आपकी है !!
दो पल भी नहीं रह सकते आपके बिना !!
धड़कनो की हर धड़कन की आवाज़ !!
आपकी है
हैप्पी न्यू ईयर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *