Shayari Life
बाद में बस यादें आती है वक्त नहीं !!
इसलिए जी लो हर एक लम्हा !!
कुछ इस तरह मैंने अपने ज़िंदगी आसान बना ली !!
किसी को माफ़ कर दिया और किसी से माफ़ी मांग ली !!
अगर किसी की आस ना हो तो ज़िंदगी में !!
बड़ी से बड़ी गम भी छोटी ही लगती है !!
ज़िंदगी देती बहुत कुछ है सबको लेकिन याद !!
उसी को रखते है जो हासिल ना हो पाती है !!
समझ में आ गया तो क्या परखना नहीं आया !!
तो परख के देख ले, फिर समझ में आ जायेगा !!
hindi shayari on life
जहाँ उम्मीद नहीं होती वहां !!
तकलीफ की कोई गुंजाइश भी नहीं होती !!
हर कोई परेशान है मेरे ज्यादा बोलने से !!
और मैं परेशान हूँ अपने अंदर के ख़ामोशी से !!
पहले पड़ती थी बहुत सी बातों पर !!
फर्क अब किसी बात पर नहीं पड़ती !!
क्यों मंजिल से डरते हो शुरू !!
करो मंजिल अच्छा फल देगी !!
कितना अजीब है लोग सूरत देखके सीरत !!
का जिक्र करते हैं, अगर ये सच है तो बताओ कि !!
मोर को देखके कौन कहता है कि ये साँप खाता है !!