Top 651+ Best Hindi Nafrat status images download | हिंदी नफरत की स्थिति

nafrat status hindi

नफरत करोगे तो अधुरा किस्सा हूँ मैं !!
मोहब्बत करोगे तो तुम्हारा ही हिस्सा हूँ मैं !!

अगर इतनी ही नफरत है हमसे तो !!
दिल से कुछ ऐसी दुआ करो की !!
आज ही तुम्हारी दुआ भी पूरी हो !!
जाय और हमारी ज़िन्दगी भी !!

मुझे प्यार से नफरत है !!
बस एक यही बात उसकी मुझे अच्छी !!
लगती है उदास कर के भी कहती है !!
तुम नाराज़ तो नहीं हो न !!

उसे प्यार का एहसास दिलाने के लिए !!
मेरा सब कुछ खो गया पर नफरत तो सिर्फ !!
दिखाई थी न जाने ब्रेकअप कैसे हो गया !!

ग़म देकर तुमने खता की !!ऐ सनम !!
तुम ये न समझना तेरा दिया हुआ !!
ग़म भी हमें दवा ही लगता है !!

कुछ इस अदा से निभाना है किरदार !!
मेरा मुझको जिन्हे मुहब्बत ना हो मुझसे !!
वो नफरत भी ना कर सके !!

एक पल तो घायल दिल कहता है की !!
नफरत कर दूसरे ही पल कमजोर !!
दिल कहता है की प्यार कर !!

दिलों में अगर पली बेजान कोई हसरत न होती !!
हम इंसानों को इंसानों से यूँ नफरत न होती !!

मैं फना हो गया अफ़सोस वो बदला भी नहीं !!
मेरी चाहतों से भी सच्ची रही नफरत उसकी !!

किस बात पर खफा हो यह जरूर बता !!
देना अक्सर दिल में छुपी नाराजगी से !!
रिश्तों की डोर कमजोर हो जाती है !!

नाराज़गी भी मोहब्बत की बुनियाद होती हे !!
मुलाक़ात से भी प्यारी किसी की याद होती हे !!

नाराज़ होकर भी नाराज़गी न दिखाना !!
मेरी ये एक अदा है तुमसे नाराज़ होने की !!
पर तुम समझते ही नहीं !!

कुछ नाराज़गी सिर्फ गले लगने से ही !!
दूर होती हैं समझने समझाने से नहीं !!

मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं !!
आप क्या जानो कहाँ से हमारे गम आते हैं !!
आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं जहाँ किसी ने !!
कहा था कि ठहरो हम अभी आते है !!

दर्द कितना है बता नहीं सकते !!
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते !!
आँखों से समझ सको तो समझ लो !!
आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते !!

इसे भी पढ़े:- Happy New Year My Dear

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *