Top 651+ Best Hindi Nafrat status images download | हिंदी नफरत की स्थिति

nafrat hindi status

वह कमबख्त मेरे प्यार को तो क्या !!
मेरी नफरत के भी काबिल नही था !!

हम तो चाहते हैं लोग हमसे !!
नफरत करें क्योंकि मोहब्बत !!
की लोग शिद्दत से नही करते !!

जब चाहा उसने अपना बनाया मुझे मन !!
भरने पर उसने ठुकराया मुझे गुस्सा !!
आता था सिर्फ उसके झूठे प्यार पर !!
अब नफरत करना उसने सिखाया मुझे !!

क़त्ल तो लाजिम है इस बेवफा शहर मे !!
जिसे देखो दिल मे नफरत लिये फिरता है !!

उसे प्यार का एहसास दिलाने के लिए !!
मेरा सब कुछ खो गया पर नफरत तो सिर्फ !!
दिखाई थी न जाने ब्रेकअप कैसे हो गया !!

नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने !!
ही किरदार से अगर मै तेरे ही !!
अंदाज मे तुझसे बात करुं !!

इस टूटे दिल मे अब कभी कोई !!
और नही होगा तुमसे नफ़रत के !!
बाद अब कोई दिलदार नही होगा !!

नफरत का वार मुझ पर ज़ोर से मारना क्योकि !!
नफरत मुझसे टकराकर प्यार मे बदल जाती है !!

लेकर के मेरा नाम वो मुझे कोसता है !!
नफरत ही सही पर वो मुझे सोचता तो है !!

कुछ इस अदा से निभाना है !!
किरदार मेरा मुझको जिन्हे मुहब्बत ना हो !!
मुझसे वो नफरत भी ना कर सके !!

कभी उसने भी हमे चाहत का पैगाम लिखा था !!
सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था !!
सुना है आज उनको हमारे जिक्र से भी नफ़रत है !!

बैठकर सोचते है अब कि क्या खोया क्या पाया !!
उनकी नफरत ने तोड़े बहुत मेरी वफ़ा के घर !!

खुदा सलामत रखना उन्हे जो हमसे !!
नफरत करते है प्यार न सही नफरत !!
ही सही कुछ तो है जो वो सिर्फ हमसे करते है !!

कुछ लोग तो मुजसे सिर्फ इसलिए !!
भी नफरत करते है क्योकि बहुत !!
सारे लोग मुझसे प्यार करते है !!

वो नफरते पाले रहे हम प्यार निभाते रहे !!
लो ये जिंदगी भी कट गयी खाली हाथ सी !!

इसे भी पढ़े:-  True Lines in Hindi Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *