Top 651+ Best Hindi Nafrat status images download | हिंदी नफरत की स्थिति

nafrat status for whatsapp in hindi

हाँ मुझे रस्म ए मोहब्बत का सलीक़ा ही नही !!
जा किसी और का होने की इजाज़त है तुझे !!

तुम्हे पता था की मुझे तोड़ना इतना आसान नही !!
इसलिए तुमने प्यार का फ़रेबी खेल खेला मेरे साथ !!

नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार से !!
अगर मै तेरे ही अंदाज मे तुझसे बात करुं !!

तेरी नफरतो को प्यार की खुशबु बना देता !!
मेरे बस मेअगर होता तुझे उर्दू सीखा देता !!

इश्क़ या खुदा को दिल मे बसा लो दिल से !!
नफरत हमेशा के लिए खत्म हो जायेगी !!

तुझे प्यार भी तेरी औकात से ज्यादा किया था !!
अब बात नफरत की है तो नफरत ही सही !!

नफरत करने वाले भी गज़ब का !!
प्यार करते है मुझसे जब भी मिलते !!
है कहते है कि तुझे छोड़ेगे नही !!

किसी ने मुझसे पूछा तुम्हारा शौक क्या है मैने हंस !!
कर कहा नफरत करने वालो से मोहब्बत करना !!

देख कर उसको तेरा यूँ पलट !!
जाना नफरत बता रही है !!
तूने मोहब्बत गज़ब की की थी !!

मुझसे नफरत करने वाले भी कमाल !!
का हुनर रखते है मुझे देखना तक नही !!
चाहते लेकिन नजर मुझपर ही रखते है !!

उसने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया !!
कितने रिश्ते उसकी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ !!
कितने धुंधले है ये चेहरे जिन्हे अपनाया है !!
कितनी उजली थी वो आँखे जिन्हे छोड़ आया हूँ !!

वो वक़्त गुजर गया जब मुझे तेरी आरज़ू थी !!
अब तू खुदा भी बन जाए तो मै सज़दा न करूँ !!

चाह कर भी मुँह फेर नही पा रहे हो !!
नफरत करते हो या इश्क निभा रहे हो !!

कभी उसने भी हमे चाहत का पैगाम लिखा था !!
सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था !!
सुना है आज उनको हमारे जिक्र से भी नफ़रत है !!
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था !!

मोहब्बत करने से फुरसत नही !!
मिली दोस्तो वरना हम करके !!
बताते नफरत किसको कहते है !!

इसे भी पढ़े:- Nafrat Shayari in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *