jhut se nafrat hindi status
एक नफरत ही है जिसे दुनिया !!
चंद लम्हों मैं जान लेती है !!
वरना चाहत का यकीन दिलाने !!
में तो ज़िन्दगी बीत जाती है !!
हंसने के बाद क्यो रुलाती है दुनिया !!
जाने के बाद क्यो भुला देती है ये दुनिया !!
जिंदगी में क्या कोई कसर बाकी थी !!
जो मरने के बाद भी जला देती है ये दुनिया !!
नफरत करोगे तो अधुरा किस्सा हूँ मैं !!
मोहब्बत करोगे तो तुम्हारा ही हिस्सा हूँ मे !!
मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत !!
रखना ज़रा से भी चुके तो मोहब्बत हो जाएगी !!
जिसके अहंकार पुरखो की कमाई पर पले है !!
आज वो हमसे नफरत की लड़ाई जीतने चले है !!
होते है शायद नफरत मे ही पाकीजा !!
रिश्ते वरना अब तो तन से लिबास !!
उतारने को लोग मोहब्बत कहते है !!
कदर करनी है तो जीते जी करो !!
अरथी उठाते वक़्त तो नफरत !!
करने वाले भी रो पड़ते है !!
छोटी सी इस कहानी को एक और !!
फ़साना मिल गया उनको हमसे नफ़रत !!
का एक और बहाना मिल गया !!
जो मुझसे नफरत करते हैं शौक !!
से करे हर शख्स को मैं अपनी !!
मोहब्बत के काबिल नही समझती !!
नफरतो को जलाओ मोहब्बत की रौशनी होगी !!
वरना इंसान जब भी जले हैं ख़ाक ही हुए है !!
हमसे नफरत तभी करना !!
जब आप हमारे बारे मै जानते हो !!
तब नही जब किसी से सुना हो !!
हमे नफ़रत पसंद है !!
लेकिन दिखावे का प्यार नही !!
नफरत हमने सीखी नही कभी दिल से !!
हम तो बस मोहब्बत ही रखते है हर किसी से !!
ना जाने क्यु कोसते है लोग बदसुरती को !!
बरबाद करने वाले तो हसीन चेहरे होते है !!
हाथ में खंजर ही नहीं आंखो मे पानी भी चाहिए !!
ऐ खुदा मुझे दुश्मन भी खानदानी चाहिए !!
इसे भी पढ़े:- Safar Shayari In Hindi