Hindi Shayari For Love
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दू,
कभी दिमाग, कभी दिल,
कभी नजर में रहो,
ये सब तुम्हारे ही घर हैं,
किसी भी घर में रहो,
बस यूँ ही मेरे मुस्कुराने की
तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही,
मगर मेरी जिंदगी बने रहना,
hindi shayari attitude
बाल संवारने से लेकर चोटी तक बनाऊंगा,
तू एक बार हाँ तो कर जान,
मैं तेरे लिए रोटी भी बनाऊंगा,
क्या सोचते होंगे वो मुझे देखकर,
मैं तो उन्हें देखकर क्या क्या सोचता हूँ,
बातें करता हूँ तारों से मै,
तेरी और सिर्फ तेरी,
मुमकिन नहीं बिन तेरे जीना
तू कैसे होगी मेरी, सिर्फ मेरी,
कौन कहता है दूरियों में मोहब्बत नहीं,
हो सकती,जिस्म वालों के लिए तो,
जिस्म मिलना भी काम ही है,
hindi shayari sad
निकल गया था और बारिश आ गयी,
बादल क्या जाने तुझसे मिलना,
कितना ज़रूरी है मेरे लिए,
सीखा दिया है उसने मौसमों को बदलना,
कभी धुप सताती है कभी ये बेमौसम बारिश,
तुझसे सोचते सोचते दिल निकल जाता है,
तेरे ख्वाबों के सहारे रात,
मुझे यकीन है आएगा वो वो दिन एक दिन
जब होगा तू मेरा और मेरे साथ,