love shayari in hindi
कोशिश करने वालों के लिए !!
कुछ भी असंभव नहीं है !!
जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ जब !!
आप वहां पहुंचेंगे तो आप आगे देख पाएंगे !!
बस हिम्मत रखो जीवन की !!
शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है !!
हर वक़्त जीतने का जज्बा होना चाहिए क्यूंकि !!
किस्मत बदले न बदले पर समय ज़रूर बदलता !!
मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते !!
उन्हें पाने के लिए समुन्दर में उतरना ही पड़ता है !!
थोड़ा थोड़ा करके, दिन दिन कर के जो !!
आपके लिए बना है वो आपको ढूंढ ही लेगा !!
sad shayari in hindi
दृढ निश्चय के साथ सुबह बिस्तर से उठो !!
और मन की संतुष्टि से रात को वापिस आओ !!
शुरुआत करने का तरीका है कि आप बात !!
करना छोड़ दें और बस काम करना शुरू करें !!
hindi shayari
छात्र की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है !!
प्रश्न करना उन्हें प्रश्न करने दे !!
तुम्हे सपने देखने होंगे !!
तभी तुम्हारे सपनें सच होंगे !!