happy holi shayari
होली के इस त्यौहार पर हमने हवा में रंग उड़ाया है
आज कोई ग़म ना करना खुशियों का मौसम आया है
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
महक रही है चारों ओर खुशियाँ
हवा ये हमसे आ कर बोली है
रंग लगाओ गालों पर धीरे से
बुरा ना मानो होली है
तुझे भी कामयाबी मिलेगी
जब तुझ पर मेहनत का रंग चढ़ेगा
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
उठाकर हाथों में पिचकारी
प्रेम के रंग से रंग दो दुनिया सारी
रंग ऐसा लगा खुद पे खुद का
की कोई और रंग चढ़ ना पाये
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
जंग करनी है तो कर खुद के संग
कुछ इस तरह रंग खुद पे खुद का रंग
इस होली रंग दो दिलों के ज़ख्मों को
प्यार के मरहम से होली की हार्दिक शुभकामनाएं
अपने किरदार में कुछ ऐसा रंग भर ले
जो भी तुमसे मिले उसकी आत्मा रंगीन हो ले
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
सादगी का रंग जिस पर चढ़ता है
वो बिखरते नहीं निखर जाते है
इस होली रंग दोस्ती का इस कदर चढ़ गया
कि मैं अपने से ज़्यादा दोस्तों का हो गया
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
मौसम का रंग फागुनी ह्रदय रंग है
प्रीत तुमको रंग जिसका भी भाता
उसी में ही जा के भीग
होली तूने भी मनाई होली मैंने भी मनाई फर्क
सिर्फ इतना है तूने रंगों के साथ मनाई मैंने
अपने ख्याबों के साथ मनाई
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
रंगों से मत डरिये क्योंकि
रंग रंग नहीं बदलते
खुशियां का रंग सदाबहार हो
प्रेम की भावना सब पे सवार हो
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
खुद के सपनों में इस कदर रंग जा
की मलंग हो जा
इसे भी पढ़े:- Holi Shayari in Hindi