holi love shayari
पानी बचाएं सूखी होली मनाएंगे
मस्ती के रंग में भीगे हुए आ रही है
रंगीलों की टोली ऐसी धूम मचाएंगे
सालों साल याद रहेगी यह होली
दिल का रंग बताओ ना इस होली
पर खुद को रंग लगाओ ना
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
ज़ुबां पर नाम रख के जज़्बात जला देते हो
ये होली का त्यौहार नही जो खेलने से पहले जला दो
ये रंगो का त्योहार है इसमें मज़ाक भी सह लेना
थोड़ा गुफ्तगू करना खुद से और होली खेल भी लेना
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
रंग उड़े फिज़ाओं में तो अच्छा है
वरना लोगों ने लोगों का मज़ाक
उड़ाना तो सीख ही लिया है
बहुत हुआ इंतजार तुमसे दूर रहने का मुझे है
मलाल इस बार खेलेंगे होली हम लेके हांथ में गुलाल
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
होली देखो आई है रंग हज़ार लाई है
संग में अपने खुशीयों की सौगात लेके आई है
होली में मेरा बहुत हो गया है
अजीब सा व्यवहार गर तुम खेलो तो
फिर से हाल अच्छा हो जाएगा
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
पिचकारी खरीद के लाओ न
थोड़ा रंग थोड़ा गुलाल भी लाओ न
होली के बहाने मुझसे मिलने आओ न
आज काले गोरे की कोई बात नहीं करेगा
आज सब हर रंग में रंगे जो हुए हैं
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
एक खुशनुमा होली की बधाई तुम्हे तुम
खुद से किरण की खुद को सोचा तो खामोश
हुआ वरना सबने तो मज़ाक उड़ा लिया था न
प्यार हमेशा रहे अपनों के संग
खुशियां घर में हो और झूमे सारा तन मन
ऐसा हो इस बार होली का रंग
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
होली में वो आज फिर से नशे में हुआ है
भांग खाकर खुद को भूल गया है
देखो ये रंग फिर से कुछ लाया है
सब पर होली का रंग चढ़ा है
चलो हम भी होली के रंग में रंगते हैं
इस बार फिर से होली खेलते हैं
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
इसे भी पढ़े:- Happy New Year Shayari in hindi