Top 988+ Best Holi Shayari Status in Hindi images Download | होली शायरी स्टेटस

holi sad shayari

आज हकीकत की बात होगी
हर घर में रंगो की बात होगी
कोई गिला शिकवा नहीं
होली पे एक दूसरे से खूब मज़ाक होगी

होली खेल रहे हैं सारे दिल से दिल को मिलाकर
काश ये दिन हर दिन आए नफरत को दूर भगाकर
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

गिले शिकवे भुला कर खुशियां मनाओ सभी
चलो होली आ गई दिल से दिल मिलाओ सभी

रंग में डूब जाने का मन है
ये मौसम ही कुछ लाजवाब सा है
इस त्यौहार में रंग में रंगने का मौसम है
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

रंगो का त्यौहार है खुशियों की भरमार है
इसलिए बधाई देते हैं आपको क्यों की
होली खुशियों का त्यौहार है

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली

निकलो गलियों में बना के टोली
भीगा दो आज हर लड़की की चोली
मुस्करा दे तो उसे बाहों में भर लो
वरना निकल लो कह के हैप्पी होली

दिल सपनो से houseful है
पूरे होंगे वो doubtful है
इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है

इस बार होली ऐसी मनाऊँगा खुद को करके काला पीला
तेरी गली पहुँच जाऊँगा तू सोचती रह जाएगी
और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊँगा

ए खुदा आज तो रहम कर दे
मेरे दोस्त आज नहीं रह पाएँगे
लगवा दे किसी लड़की के हाथों इन्हे रंग
ये कमीने पूरे साल नहीं नहायेंगे

सूरज की पहली किरण में 7 रंग हो
बागों में फूलों की खुशबू संग हो
आप जब भी खोलें अपनी पलकें
आपके चहरे पर होली का रंग हो

अर्ज़ है सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली
वाह वाह सर में दर्द हो तो खा लो सिरदर्द की गोली
वाह वाह मुबारक हो आपको हैप्पी होली हैप्पी होली

बदरी छाई है फागुन की
फिर हुड़दंग मचाएंगे एक रंग में
सबको रंगकर फिर से होली मनाएंगे

त्यौहार ये रंग का त्यौहार ये भंग का
मस्ती में मस्त हो जाओ आज होली है आई
होली में दुगना मज़ा है यार के संग का
होली मुबारक हो

भगवान् करे हर साल चाँद बन के आये
दिन का उजाला बन के आए
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हँसी
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आये

इसे भी पढ़े:- Mohabbat Shayari in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *