holi shayari status
पिचकारी की धार गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार यही है यारों होली का त्यौहार
लाल हो या पीला हरा हो या नीला सुखा हो या गिला
एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला
तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी
ख्वाइशों से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगे इतनी खुशियाँ दे
आपको आनेवाला हर पल
होली होली होती है दीवाली मत समझना
हम तुम्हारे घर आये तो हमे मवाली मत समझना
रंग के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है
हमारी भगवान से हर बार होली मुबारक
दिल ने एक बार ओर हमारा कहना माना है
इस होली पर फिर हमें उन्हें रंगने जाना है
दिलो को मिलाने का मौसम है
दूरीयाँ मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रँगों में डूब जाने का मौसम है
राधा के रंग और कन्हैया के पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दी दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो सबको रंगों की होली
लाल गुलाबी नीला पीला हाथों में रंग लिए समेट
होली के दिन रंगेंगे सजनी कर के मीठी भेंट
भर भर के जाम पिलाओ छंग और मृदंग बजाओ
गिले -शिकवे भूल जाओ मन गलियारें चहके
ऐसी सतरंगी चादर फहराओ
आओ सब मिलकर होली मनाओ
होली के खूबसूरत रंगो की तरह
आपको और आपके परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगो
भरी उमंगो भरी शुभकामनाएँ
त्यौहार ये रंग का त्यौहार ये भंग का
मस्ती में मस्त हो जाओ आज होली है आई
होली में दुगना मज़ा है यार के संग का
होली मुबारक हो
दारु की खुशबू बियर की मिठास
गाँजे की रोटी चरस का साग
भाँग के पकोड़े regular का प्यार
मुबारक हो सब नशेड़ियों को होली का त्यौहार
होली आयी रंगों की बहार लाई
रंग से बचने सब खेले आँख मिचोली
कोई हम से बच न पायेगा ये है
रंग बी रंगों की होली होली मुबारक हो
होली आती याद दिलाती रंगो से तन मन सहलाती
भीगे भीगे गीत सुनाती पिचकारी से रंग बरसाती
इसे भी पढ़े:- Ghamandi Shayari in Hindi