Top 988+ Best Holi Shayari Status in Hindi images Download | होली शायरी स्टेटस

radha krishna holi shayari

गुझिया की महक आने से पहले,
रंगों में नहाने से पहले।
होली के नशे गुम होने से पहले,
हम आपसे कहते हैं हैप्पी होली सबसे पहले।

रंगों का त्योहार है थोड़ी खुशी से मना लेना।
हम थोड़ा दूर हैं आपसे जरा गुलाल हमारी
तरफ से भी लगा लेना हैप्पी होली

फाल्गुन का महीना वो मस्ती के गीत,
रंगों का मेल वो नटखट सा खेल।
दिल से नकलती है ये प्यार की बोली,
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली।

अब क्या खा़क मनाऊँ गा होली,
जब वो ही किसी और की हो ली।

घबराईए मत बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है,
यह तो इंद्रदेव अपनी पिचकारी चेक कर रहे थे।
होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे,
रंग बदलने वालो से डरे।
हैप्पी होली इन एडंवास”

सुबह रंगीली शाम रंगीली ऐसी आयी है ये होली,
सब पर बरसे रंग कई पर मेरी खाली थी झोली।
दिन रंगीन रंगीली रात दिल में रह गयी दिल की बात,
कैसे सह पाऊ मैं पगली मिले जो मुझको कई आघात।

जब भी आती देखी होली रात अँधेरी मुझको बोली,
सुबह के रंग में रंग दूंगी तुझको पर सुबह ने आँख न खोली।
होली आयी और चली गयी,सब की दुनिया रंगी गयी,
मैं मासूम लिए दिल अपना जाने कितनी बार चली गयी।

रंग में उमंग नहीं थी खुशियो की कोई भांग नहीं थी,
ऐसी थी तक़दीर मेरी की,होली की कोई हुड़ंग नही थी।

तेरी चाहत का रंग चढ़ा है,
मुझ पर वो उतरे तो खेलूं होली।

ज़माने के लिए तो कुछ दिन बाद होली है,
लेकिन मुझे तो रोज़ रंग देती हैं यादें उसकी।

तुम्हारे बगैर,किस बात की होली,
बस एक दिन था,जैसे-तैसे गुज़र गया।

‪‎बाँहो‬ मे भरकर पूछा था ‪उन्होंने‬,
‪कौन‬ सा रंग लगाँऊ ‪‎तुमहे‬।
हमने भी ‪कह‬ दिया,
‪‎मुझे‬ Sirf Tumhare ‪होठो‬ का रंग पसंद है।

उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते,
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते।

वो बात करने तक को राजी़ नही है,
और हम होली पर रंग लगाने की हसरत जमाये बैठे हैं।

काश कुछ ऐसा हो कि इस बार वो होली खेलने आ जाये,
और चुपके से मुझे रँग लगा जाये और मैं देखता रह जाऊँ।

तेरी मोहब्बत का रंग,कुछ ऐसा है की,
अब और कोई रंग उस पर चढ़ता ही नहीं।

इसे भी पढ़े:- Happy New Year My Dear

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *