Instagram attitude shayari
वो लाख तुझे पूजती होगी, मगर तू खुश न हो ए खुदा !!
वो पगली मन्दिर भी जाती है तो बस मेरी गली से गुजरने के लिए !!
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो !!
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है !!
instagram attitude shayari
दिल तो मेरा लोहे जैसा था !!
पर मुझे क्या पता तू चुम्बक बन के आयेगी !!
जब अपने बदल सकते है !!
तो किस्मत क्या चीज है !!
हैसियत कि बात ना कर पगली !!
तेरी दौलत से बडा मेरा दिल है !!
मशवरा मत दो मुझे जमाने वालो !!
मेरा वक़्त खराब है दिमाग नही !!
attitude instagram shayari boy
कुछ लोग दिखावे की शान रखते है !!
तलवार की औकात नही और मयान रखते है !!
हमदर्द नही बन सकते तो !!
सालो सर दर्द भी मत बनो !!
तुम मेरे हो, ये अफ़वाह फेलाह दूँ क्या !!
मुझसे जलने वालों को थोड़ा और जला दूँ क्या !!
ख़ौफ़ अपनी आँखों में रखो, हथियारों से !!
दुश्मन की हड्डियाँ तोड़ी जा सकती है हौंसला नहीं !!