325+ Intezar Shayari In Hindi With Images | लेटेस्ट इंतज़ार शायरी

best intezar shayari

इश्क़ में इंतज़ार की हद नहीं होती !!
बस सुबह कहीं होती शाम कहीं होती !!

मेरे पीठ पर जो ज़ख्म हैं,वो अपनों की निशानी !!
हैवर्ना सीना तो आज भी दुश्मनों के इंतेज़ार में बैठा है !!

हर आहट पर साँसें लेने लगता है !!
इंतज़ार भी भला कभी मरता है !!

जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो !!
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो !!

online aane ka intezar shayari

आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है !!
यही शायद प्यार का पहला एहसास है !!

अजब चिराग हूँ दिन-रात जलता रहता हूँ !!
थक गया हूँ मैं हवा से कहो बुझाए मुझे !!

उन के खत की आरज़ू है उन के आमद का !!
ख़यालकिस क़दर फैला हुआ है कारोबार-ए-इंतज़ार !!

best intezar shayari in hindi

मरने के बाद भी मेरी आँखें खुली रहे !!
आदत जो पढ़ गयी थी तेरे इंतजार की !!

हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन !!
उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर !!

तेरे इंतज़ार मैं लफ्ज़ ख़तम हो गए लिखने के लिए !!
मेरे इश्क़ पे खामोशी सी छायी है तेरे इंतज़ार मैं. !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *