sad love status shayari
बहते अश्कों की ज़ुबान नहीं होती !!
लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयां नही होती !!
मिले जो प्यार तो कदर करना !!
किस्मत हर कीसी पर मेहरबां नहीं होती !!
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है !!
बातें करने का अंदाज हुआ करता है !!
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती !!
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है !!
दिल की किताब में गुलाब उनका था !!
रात की नींदों में ख्वाब उनका था !!
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा !!
मर जायेंगे तुम्हारे बिना यह जवाब उनका था !!
कुछ चेहरे भुलाए नहीं जाते !!
कुछ नाम दिल से मिटाए नहीं जाते !!
मुलाक़ात हो न हो, अय मेरे यार !!
प्यार के चिराग कभी बुझाए नहीं जाते !!
best love sad shayari status
कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है !!
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है !!
कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात !!
हर सांस में अब तेरा एहसास आ जाता है !!
हर बार दिल से ये पैगाम आए !!
ज़ुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए !!
तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम !!
जब नज़रों के सामने हसीन तमाम आए !!
ना चाहो किसी को ऐसे कि !!
चाहत आपकी मज़बूरी बन जाए !?
पर चाहो किसी को इतना कि !!
आपका प्यार उसके लिए जरुरी बन जाए !!
Love Shayari Status In Hindi
जिस दिल में बसा था प्यार तेरा !!
वो दिल तो कभी का तोड़ दिया !!
बदनाम ना होने देंगे तुझे इसलिए !!
तेरा नाम भी लेना छोड़ा दिया !!
इज़ाज़त हो तो लिफाफे में रखकर !!
कुछ वक़्त भेज दूं !!
सुना है कुछ लोगों को फुर्सत नहीं है !!
अपनों को याद करने की !!
मिले तो प्यार हो जाता है !!
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं !!
ना जाने क्या कशिश हैं चाहत में !!
कि कोई अनजान भी हमारी !!
जिंदगी का हक़दार हो जाता है !!