matlabi sad shayari
ऐसे दोस्तों से दोस्ती रखिये जो आपकी परवाह करते हैं !!
मतलबी और इस्तेमाल करने वाले तो आपको ढूँढ ही लेंगे !!
कुछ यूँ हुआ कि जब भी जरुरत पड़ी !!
हर शख्स इतेफाक से मजबूर हो गया !!
मोहब्बत आखिर उन्ही से क्यों होती है !!
जिनके लिए हमारी मोहब्बत काफी नहीं होती !!
देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे की !!
था कोई अपना जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे !!
दिल तोडा मेरा कोई बात नहीं गलती तुम्हारी !!
नहीं मेरी थी भरोसा मेने किया था यार तुमने नहीं !!
matlabi love shayari
जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू करदे !!
तोह समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी होगी है !!
दुनिया की भीड़ में एक तनहा सी रूह हूँ चेहरे !!
कई है मेरे जनाब तभी तो हँसता बहुत खूब हूँ !!
अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें !!
खुद ही किया था पसंद अब सवाल क्या करें !!
अब विश्वास ना रहा अब किसी के सहारे !!
इसलिए कहता हूँ इस छोटी सी जिंदगी को बस अकेले गुजरें !!
काश सड़कों की तरह ज़िन्दगी के रास्तों पर भी !!
लिखा होता की आगे खतरनाक मोड़ है जरा संभल के !!