muslim shayari status
मैं माँगता रहा दुआ में और तुम मिल गए ना जाने कब !!
हर दुआ करता है क़बूल जो देता है वो खुदा मुझे सब !!
खुदा का शुक्रगुजार हैं जो हम को मिला दिया !!
खुदा की मर्ज़ी से हमने इतना अच्छा हमसफ़र पा लिया !!
muslim girl attitude shayari
अगर दे अल्लाह तो कोई छीन नहीं सकता !!
अगर वो छीन ले तो कोई दे नहीं सकता !!
लौट आना जब तुम्हारा दिल करे !!
क्योंकि मेरा दिल तो मर चुका है !!
मैं तेरे इश्क़ में बर्बाद हो चुका हूं !!
मगर यह भी तय है कि तू पछताएगा !!
muslim love shayari in hindi
जो भी दुनियाँ में हिम्मत से अकेला चल पाता है !!
वही एक दुनियाँ को अपने हिसाब से चलाता है !!
बहुत लोग मिलते हैं दुनियाँ की इस भीड़ में !!
कुछ बिछड़ जाते हैं और कुछ बस जाते हैं दिल में !!
क्या तुम मेरे साथ यह ज़िंदगी मरते दम तक बिताओगे !!
जब तक जिंदा हूँ क्या तब तक तुम मेरा साथ निभाओगे !!
muslim love shayari image
ज़िंदगी छोटी सी है इसे खुशी से बिताओ !!
जब तक साँसें है चलते हुए आगे बढ़ते जाओ !!
अक्सर ज़िंदगी बर्बाद करने वाले चले आते हैं !!
यह तो हमारी हिम्मत है जो हम संभल जाते हैं !!