muslim wedding card shayari in hindi
होंटों को अपने तुम सजा कर मेरे पास चले आते हो !!
कमबख्त अपनी इन अदाओं से हमें भटकाते हो !!
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं !!
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं !!
चूम लूँ तेरे होठों को दिल की ख्वाहिश है !!
ये मैं नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है !!
बताने की बात तो नही है पर बताने दोगे क्या !!
इश्क बेपनाह है तुमसे मुझे हक जताने दोगे क्या !!
muslim couple shayari dp
तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है !!
जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है !!
तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अज़ीज़ कोई और है !!
दर्द तब हुआ जब हम नजरंदाज किए गए !!
कश्तियाँ सब की किनारे पे पहुँच जाती हैं !!
जिन का कोई नहीं उन का ख़ुदा होता है !!
best muslim shayari attitude
मिट जाए गुनाहों का तसव्वुर ही जहाँ से !!
अगर हो जाये यकीन के खुदा देख रहा है !!
तुझ को चुन लिया है जिंदगी भर के लिए मैंने !!
मैं बे-ईमान नहीं कि रोज़ रो ईमान बदलूँ !!
वफ़ा भी तुमसे और खफ़ा भी तुमसे !!
और देख लेना एक दिन निकाह भी तुमसे !!