211+ Best New shayari In Hindi | आईना देखकर तसल्ली हुई हमें भी कोई जानता है

new year shayari in hindi

ज़िंदगी को इस तरह से बिताइए !!
कि बीती रहे और पता भी ना चले !!

मन का ऐसा कोई कोना ना हो !!
जहा संसार के विचार अपना घर बना रहे हो !!

जो खुद की समझ रखता है !!
वो औरो को समझाने की ज़रूरत नहीं रखता !!

पलट पलट कर तो ज़िंदगी को देख रहे हो !!
जो सामने है उससे नज़रे फेर रहे हो !!

new post shayari

ज़िंदगी की किताब को बंद कर दोगे !!
तो उसपे लिखना मुश्किल हो जाएगा !!

कल का कोई भरोसा नहीं है !!
और लोग है
कि कल को ही अपना मान बैठे है !!

ज़माना बुरा नहीं है ज़माने को !!
देखने वाला आपका मन बुरा है !!

friend greeting new year shayari

जब तक इंसान शमशान नहीं जाता है !!
गम का तुफान तब तक आता ही रहता है !!

मन जब खाली रहेगा तभी तो !!
जीवन खुशियों से भर पाएगा !!

साइकिल की चैन को तो इंसान भी ठीक कर !!
सकता है मगर आपके मन के चैन को तो !!
बस भगवान ही ठीक कर सकता है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *