211+ Best New shayari In Hindi | आईना देखकर तसल्ली हुई हमें भी कोई जानता है

instagram new post shayari

आपको अंत तक जो नहीं छोड़ता !!
वो आपका मोह है !!

आप तमीज में रहो !!
ज़िंदगी वफादार रहेगी !!

एक बस मन को सही करने से !!
जीवन खुद-ब-खुद सही हो जाता है !!

अहमियत बढ़ रही है आपकी जनाब !!
ध्यान देना कि अहम् ना बढ़ पाए !!

best New shayari In Hindi

मिरे जुनूं का नतीजा ज़रूर निकलेगा !!
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा !!

कश्तियां सब की किनारे पे पहुंच जाती हैं !!
नाख़ुदा जिन का नहीं उन का ख़ुदा होता है !!

अपनी तलाश अपनी नज़र अपना तजरबा !!
रस्ता हो चाहे साफ़ भटक जाना चाहिए !!

new year sad shayari

मोहब्बत नजर बांध देती है वरना !!
और भी थे दिल लगाने के काबिल !!

तेरी मोहब्बत से भर रखी है मैंने !!
अपने दिल की तिजोरी कोई कोहिनूर !!
भी ला के दे तो भी मैं सौदा ना करूं !!

हटाओ हाथ आंखों से ये तुम हो जानता हूं मैं !!
तुम्हें खुशबू नहीं आहट से भी पहचानता हूं मैं !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *