love quotes for husband in hindi
बहुत विनम्रता चाहिए, रिश्तों को ”निभाने” के लिए !!
छलकपट से तो सिर्फ #महाभारत रची जाती हैं !!
मियां-बीवी में हो जाए कोई अनबन !!
बढ़ने लगे जब_दूरियों की तपन !!
तब भूल के सारी दुनियादारी !!
एक को दिखानी चाहिए ‘समझदारी’ !!
किसी ने कहा है की शादी सात जन्मो का ”बंधन” है !!
लेकिन मुझे तो अब हर जन्म में तुम्हारा ही साथ चाहिए !!
पति_पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो !!
दिल में उठे मोहब्बत केअरमान तो ‘खुलकर’ बता दो !!
जिधर देखूंउधर नजरों मे तू रहती हैं !!
तेरे बिना मेरी जिन्दगीअधूरी रहती हैं !!
कैसे रह सकेगे तेरे बिना ऐ हमदम !!
तुझे ना देखूं तो ये ”सांसे” रूकी रहती हैं !!
मुझे बस दो_चीजो से डर लगता है !!
इक तो तुझे खोने से और दूसरा तुझे खोने से !!
good morning quotes for husband
जो ढल के नयीसुबह लाये वो रात हैं हम !!
छोड़ देते हैं लोग रिश्तेबनाकर !!
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम !!
किस्मत और पत्नी भले ही ‘परेशान’ करती हो !!
लेकिन जब साथ देती है तो_जिन्दगी बदल जाती है !!
बहुत अजीब से हो गये है, ये रिश्ते ”आजकल” के !!
सब फुर्सत में है पर वक्त किसी के पास नहीं !!
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम !!
मेरी हर ख़ुशी का ”एहसास” हो तुम !!