very romantic couple shayari in hindi
ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए !!
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए !!
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को !!
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए !!
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता !!
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता !!
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर !!
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता !!
very romantic couple shayari in hindi
बहारें जब खिलती हैं तब फूल खिलते जाते हैं !!
इश्क जवां होता है और दो दिल मिलते जाते हैं !!
इश्क की राह भी बहुत अजीब होती है !!
आंखों से लफ्ज़ बयां होते हैं और होंठ सिल जाते हैं !!
ज़िन्दगी में कोई टूटे तो उसे सम्भालना सीखो !!
ज़िन्दगी में अगर कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो !!
ये रिश्ते बड़े किस्मत वालों को मिलते हैं !!
ज़िन्दगी में रिश्तों को निभाना सीखो !!
तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है !!
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है !!
न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में !!
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है !!
best very romantic couple shayari in hindi
इन आँखों से उनकी तस्बीर को कैसे हटाये !!
इस दिल से उनकी यादें कैसे मिटाये !!
हम उन्हें कैसे भुला सकते हैं !!
इन धड़कनों को उनके बिन अब कैसे चलाये !!
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा !!
ख्वाबों में उसका चेहरा दिखाई देगा !!
ये इश्क है ज़रा सोच समझ कर करना !!
क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा !!
खुशी से अपना दिल आबाद करना !!
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना !!
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी !!
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना !!
very romantic couple shayari
इश्क करो तो मुस्कुरा कर !!
किसी को धोखा न दो अपना बना कर !!
करलो याद जब तक जिन्दा हैं !!
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर !!
जब खामोश आँखों से बात होती है !!
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है !!
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं !!
न जाने कब दिन और कब रात होती है !!