best very romantic couple shayari
तू चाँद मैं सितारा होता !!
आसमान में एक आशिया हमारा होता !!
लोग तुझे दूर से देखा करते और !!
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता !!
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है !!
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है !!
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी !!
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है !!
आपसे रोज़ मिलने को दिल चाहता है !!
कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है !!
था आपके मनाने का अंदाज़ ऐसा !!
कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है !!
आपसे रोज़ मिलने को दिल चाहता है !!
कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है !!
था आपके मनाने का अंदाज़ ऐसा !!
कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है !!
romantic couple shayari
हम दिलफेक आशिक़ हर काम में कमाल कर दे !!
जो वादा करे वो पूरा हर हाल में कर दे !!
क्या जरुरत है जानू को लिपस्टिक लगाने की !!
हम चूम-चूम के ही होंठ लाल कर दें !!
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम !!
तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम !!
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम !!
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम !!
रे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ !!
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ !!
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी !!
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुज़ार लूँ !!
best romantic couple shayari
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे !!
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे !!
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे !!
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे !!
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो !!
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो !!
दूरियों क होने से कोई फर्क नही पड़ता !!
आप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो !!
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है !!
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है !!
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी !!
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है !!