199+ Romantic Couple Shayari In Hindi | सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा

romantic shayari in hindi for newly being couple

नज़र और नसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों !!
नज़र उसे ही पसंद करती है, जो नसीब में नहीं होता !!

सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूछ ही लिया करो !!
मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते !!

मोहब्बत की महफ़िलों में खुदगर्ज़ी नहीं चलती !!
कम्बख़त मेरे ही दिल पे मेरी मरज़ी नहीं चलती !!

romantic shayari punjabi couple images

जिनका मिलना मुक्कदर में नही होता !!
कसम से ,मोहब्बत भी उनसे कमाल की होती है !!

कोशिश तो बहुत करते है !!
पर अब किसी से तुम्हारे जैसी मोहब्बत नही होती !!

धड़कते रहेंगे #तुम्हारे दिल की गहराइयों में दिन रात हम !!
जो कभी खत्म न हो वो अहसास हैं हम !!

SAPNA मत बनाओ मुझे, सपने सच नहीं होते, बनाना है तो !!
APNA साया बनाओ, कभी साथ ना छोड़ेंगे तुम्हारा !!

पता है हमें प्यार करना नहीं आता मगर !!
जितना भी किया है सिर्फ तुमसे किया है !!

romantic shayari with sexy couple pics

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा !!
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा !!

यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का !!
वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *