287+ Safar Shayari In Hindi | सफर शायरी हिंदी में

जिंदगी एक सफर status

तुमसे दूर जाने के सफर में
हमसफ़र बन जाती हैं तुम्हारी यादें

अच्छा नहीं होता सफर के बीच में जाना
ऐसे नहीं निभती कसमें मोहब्बत की

अभी तो बस चंद लफ़्ज़ों में ही
समेट कर रखा है तुम्हें
किताबों का सफ़र तो अभी बाकी ही है

safar shayari

मंजिल, सफर, वादियाँ सब झूठ है
रात में थककर सबको नींद आती है

सफ़र का मज़ा लेना है तो सामान कम रखिए
जिंदगी का मज़ा लेना है तो अरमान कम रखिए

सफर ये लम्बा बड़ा है, एक और सहारा दे मौला
एक बार तुने दे दिया, एक और ईशारा दे मौला

उम्मीद की रोशनी है जब तक
सफर जारी है तब तक
मंजिल मिलेगी आज नहीं तो कल तक

safar shayari in hindi

यू तो कई मुसा़फीर आये और गये
पर वो जो कुछ पल ठहरा
जिदगीं के मायने बदल गये

ख्वाब ए हकीकत में बदलने की
सफर ए कारवां अभी जारी है

चल वहीं ऐ दिल जहाँ हमसफर है मेरा
ये अजनबी रास्ते वो आखिरी सफर है तेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *