275+Best Safar shayari In Hindi | जिंदगी एक सफर है सुहाना शायरी हिंदी में

safar wali shayari

ठहर नहीं सकता बहना मेरी फितरत है !!
हर सफर का मज़ा लेना यही मेरी फितरत है !!

मुझे नहीं रहना मतलबी लोगों के !!
बीच मैं तो दुनिया का कोना-कोना देखना चाहता हूँ !!

उड़ना पसंद है मुझे गिरना पसंद है !!
ठहरना नहीं मुझे घूमना फिरना पसंद है !!

सफर करते रहने से ज़िन्दगी का !!
सफर सफल लगने लगता है मुझे !!

safar shayari english in hindi

जब तक ज़िन्दगी के सफर में रहूँ !!
मैं, ख्वाहिश है की सफर में रहूँ मैं !!

मंज़िल की तलाश किसे है मैं !!
तो ढूंढ रहा हूँ अब किस और सफर किया जाए !!

एक पर्यटक वो देखता है जो वह देखने के लिए आता है !!
परन्तु एक यात्री सब कुछ देखता है !!

train safar shayari in hindi

अगर आप कहीं जाना चाहते हैं तो याद रखना !!
हर रास्ता कहीं ना कहीं जाता है !!
बस चलने वाले क़दम होने चाहिए !!

हर साल में एक बार एक ऐसी जगह जाओ !!
जो तुमने आज से पहले कभी ना देखी हो !!

इंसान को सफर पर निकलने से रास्ते कभी नहीं रोकते !!
अगर कोई रोकता है तो वो है उसकी अपनी सोच !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *