shayari on safar in hindi
उसके लिए अकेलापन बिलकुल बेअसर है !!
जिसका साथी सफर है !!
नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है !!
पर दुनिया ने उसे ही देखा है जिसने पूरी दुनिया देखी है !!
जो यात्रा नहीं करते वो !!
नामात्र का जीवन ही जी रहे हैं !!
ज्ञानी वो नहीं जिसने किताबें अधिक पड़ी है !!
अपितु ज्ञानी वो है जिसके पास तजुर्बा अधिक है !!
safar shayari english
यदि आप खुद से कुछ सीखना चाहते हैं !!
तो अकेले यात्रा कीजिए !!
दुनिया तो सबको देखती ही रहती है !!
पर ख़ुशक़िस्मत तो वो है जिसने दुनिया देखी है !!
safar pe shayari
किताबें आपको जीवनी पढ़ना सिखाती है !!
परन्तु यात्रा आपको जीवन कैसे जीना है यह सिखाती है !!
वक़्त कभी नहीं रुकता इसलिए भलाई इसी में है !!
की हम भी वक़्त के साथ या वक़्त की तरह आगे बढ़ता रहे !!
यात्रा आपको वह दिखा देती है !!
जो नक्शा कभी भी नहीं दिखा सकता !!
यात्रा आपको वह सीखा देती है !!
जो पूरा पुस्तकालय आपको कभी नहीं सीखा सकता !!
यात्रा आपके डर की सीमा को सिकोड़ के रख देता है !!
एवं आपकी सोच की सीमा को बढ़ा देता है !!