katu satya vachan
.हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है,
इसलिए इस बात का ध्यान रखिये कि
आप क्या सोचते है,
जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे,
खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और
सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे,
मिली थी जिंदगी,
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए,
Satya Vachan Shayari In Hindi
दूसरों को सुननाने के लिए आवाज ऊँची,
मत करो ,बल्कि
अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाओ कि
आपको सुनने के लिए लोग इंतज़ार करें,
बुराई को बताना साधारण लोगों की पहचान है,
बुराई में अच्छाई को ढूंढना असाधारण
लोगों की पहचान,
Satya Vachan Shayari In Hindi
अरमान भरे दिल में पर कोई उठे तो पूछो तो,
जन्नत की तमन्ना है सबको पर कौन मरे यह पूछो तो,
शब्द छीन लिया हाथ में कलम देकर,
क्या सोचे थे मगर आ गए हम केसो मे,
यह कैसा सौदा किया हमने जिंदगी के साथ
जबान बेच दी है वह भी चार पैसों में,
गुण मिले तो गुरु बना,
चित्त मिले तो चेला
मन मिले तो मित्र बनाओ
वरना रहो अकेला,
satya vachan sarees surat
प्रकृति मनुष्य का गुरु होता है,
कोहरा हमें सीख देता है
जीवन में जब अंधकार छा जाए
कुछ दिखाई ना दे तो,
व्यर्थ कोशिश करने के बजाय,
एक – एक कदम सावधानी से चलना चाहिए,
सफल लोग अपने फैसले से दुनिया तक,
बदल देते हैंवहीं असफल लोग दुनिया के,
डर से अपने फैसले,