299+ Best Satya Vachan Shayari In Hindi | सत्य वचन अनमोल ज्ञान

satya vachan image

दुख और तकलीफ भगवान की बनाई वह,
प्रयोगशाला है,जहां आपकी काबिलियत और,
आत्मविश्वास को परखा जाता है,

अपनी ऊर्जा को चिंता काने में ख़त्म करने,
से बेहतर है,इसका उपयोग समाधान ढूंढने मे,
किया जाये,

सब कुछ मिला है फिर भी सबर नहीं है,
बरसो की सोचते है कल की खबर नहीं है,

जीवन में एक बात का ख्याल रखना,
बेशक सच बोलकर किसी का दिल तोड़ देना,
पर झूठ बोलकर किसी का विश्वास
कभी मत तोडना,

Satya Vachan Shayari In Hindi

जमीर हमेशा सच्चाई से महकते रहना चाहिए,
क्योंकि कागज के फूलों पर तितलियां,
नहीं बैठा करती,

किसी भी समस्या को सोच-सोच कर बड़ा
बनाया जा सकता है,
और उसको अपने मेहनत और कार्यों के,
द्वारा छोटा,

Satya Vachan Shayari In Hindi

कार्य की सफलता आपकी खुशी पर,
निर्भर करती है,खुश होकर कार्य करने पर
सफलता अवश्य मिलती है,

मुफ्त में मिली चीजों का आदर करना चाहिए,
वर्ना हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का भी,
मूल्य देना पड़ता है,

satya vachan quotes in english

ब्रह्मांड की सभी सार्थक शक्तियां तभी,
तुम्हारे साथ हो सकती है,
जब तुम मन , हृदय और वचन से स्वच्छ हो,

जो सिरफिरे होते है वो इतिहास लिखते है,
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे पे पढ़ते है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *