299+ Best Satya Vachan Shayari In Hindi | सत्य वचन अनमोल ज्ञान

best satya vachan shayari

मौत के बाद जीवन का कड़वा सच,
पत्नी मकान तक, समाज के लोग शमशान तक,
पुत्र अग्निदान तक और केवल आपके कर्म ईश्वर तक,

हमारी नियत से भगवान खुश होते है,
और हमारे दिखावे से इंसान खुश होते है,
अब यह आप पर निर्भर करता है,
कि आपको किसे खुश करना है,

संकट की घड़ी में अगर आप किसी से,
सहायता मांगते हो तो सोच समझकर मांगना,
क्योंकि संकट थोड़ी देर का होता है और एहसान,
जिंदगी भर का,

आप कभी फुर्सत में अपनी कमियों पर गौर करना,
आपकी दूसरे लोगों के दर्पण आईन
बनने की ख्वाहिश समाप्त हो जाएगी,

Satya Vachan Shayari In Hindi

जब हमारे नाखून बढ़ जाते है तो नाखून ही,
काटे जाते है अंगुलियां नही, इसी प्रकार जब,
किसी रिश्ते में दरार आ जाए तो दरार को,
मिटाइए, उस रिश्ते को नही,

आप जितना ज्यादा शांत रहेंगे, आप अपने,
आप को उतना ही मजबूत पायेंगे,
क्योंकि लोहा भी ठंडे होने पर ही मजबूत होता है,

satya vachan quotes

एक शिक्षक और सड़क दोनों एक समान होते है,
ये दोनों जहां पर है वहीं पर रहते है लेकिन
दूसरों को उनकी मंजिल तक जरूर पहुंचा देते है,

सब लोग बोलते है कि पैसा रखो मुश्किल
समय में काम आएगा, लेकिन बुजुर्ग लोग
कहते है कि ईश्वर पर विश्वास रखो मुश्किल,
समय ही नही आएगा,

satya vachan saree

हर खोयी चीज़,
ढूँढ़ने पर मिल सकती है,
लेकिन जहा विश्वास,
एक बार खो जाये वो दुबारा,
नहीं मिलता,

घर बदल जाए या,
समय बदल जाएकोई गम नही,
लेकिन सबसे ज्यादा दुख
ब होता हैजब कोई अपना बदल जाता है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *