299+ Best Satya Vachan Shayari In Hindi | सत्य वचन अनमोल ज्ञान

satya vachan status

तरक्की का सिर्फ एक ही रास्ता है,
कभी पीछे मुड़के न देखना,

मैंने अपनी जिंदगी में,
सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे है,

जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं,
एहसास होने लगता हैं,
माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे,

satya vachan hindi image

जिदगी मे रिस्क लेते राहो,
जित मिले या हार ,लेकिन सिख तो मिलेंगी,
यह काफी हे, आपको अनुभवी बनाने के लिए,

.बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता,
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना,
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नही,

ऊपरवाले ने हम सबको हीरा ही बनाया है,
लेकिन शर्त यह है, की जो घिसेगा वही चमके गा,

बेवकूफ बनकरखुश रहिये,
और इसकी पूरी उम्मीद हैं की,
आप अंत में सफलता प्राप्त करेंगे,

Satya Vachan Shayari In Hindi

कठिन रास्तो से ना घबराए,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक लेकर जाता है,

जो महकता है उसे को बुझा सकता है,
औऱ जो जलता है वह खुद बुझ जाता है,

सफलता एक घटिया शिक्षक है,
यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है,
कि वो असफल नहीं हो सकते,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *