shadi mubarak shayari in hindi language
इधर तेरी शादी की शहनाई बजेगी !!
दूर कही मेरी चिता जलेगी !!
तेरी तस्वीर मेरी रूह में बसेगी !!
तेरी बेवफाई का न कोई जिक्र उठेगा !!
उठेगा इस जहाँ से तो मेरा जनाज़ा उठेगा !!
विवाह है एक नई जिम्मेदारी !!
नवदम्पति को जिसे निभाना है !!
बनाये रखना है भरोशा एक दूजे पर !!
सुख दुःख दोनो में साथ निभाना है !!
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ !!
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ !!
शादी की ढेरो शुभकामनाएं !!
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे !!
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे !!
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे !!
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे !!
shadi mubarak shayari photo
“जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे !!
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे !!
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे !!
“जिंदगी एक दुसरे के साथ बहुत आसान हो जाती है !!
छोटी खुशियाँ बड़े जश्न में बदल जाती है !!
और दुःख छोटे दिखाई देते है, शादी मुबारक हो !!
shadi mubarak shayari in urdu language
आपका यह रिश्ता कभी न टूटे !!
ईश्वर करे आपका साथी कभी न रूठे !!
हमेशा एक ही रहकर जीवन बिताए !!
आप दोंनो के ख़ुशी के लम्हे एक न छूटे !!
एक दूजे का हर पलं अब से एक दूजे की भरपाई हो !!
जीवनं भर ऐसे साथ रहों दों जिस्मं इक परछाई हो !!
कुछ क्षण के लिए अकेला है ये दिल !!
पल भर भी इसे एक जीवनसंगी मिल जाएगा !!
कुछ लम्हें बाद ये दिल भी किसी का सहारा बन जाएगा !!
जश्न का दिन है आज बधाइयों का लगा है अम्बार !!
आज का दिन जैसे एक त्यौहार !!
मेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखार !!
शादी की हो खूब बधाई तुझको यार !!