shadi mubarak shayari in hindi
आज शादी है तुम्हारी, मिले फूलों से सजा घर आपको !!
सदा सुखी रहो ये दुआ है हमारी, शादी मुबारक हो आपको !!
मुबारक दिन है आज, दोस्तों की शादी है आज !!
बने हैं हम भी बराती, सजी है बहारों की डोली आज !!
मोहब्बत भी हमें कब तक रुलाएगी !!
एक दिन हमारी भी शादी हो जायेगी !!
धूप में छांव बन जाना, अंधेरे में रोशनी बन जाना !!
बन जाना आज दूल्हे से पति, भाभी के तुम दोस्त बन जाना !!
अच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ !!
जैसे कोई सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ !!
shadi ki salgirah mubarak ho shayari
हर मोहब्बत का मतलब शादी नहीं होती !!
और हर शादी का मतलब मोहब्बत नही होती !!
खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से !!
जब पता चला हमें के शादी हो रही तुमसे !!
best shadi mubarak shayari
शादी मुबारक हो जोड़ी हमेशा सलामत रहो !!
आज फिर हम दोस्तों की अलग से दावत हो !!
आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे !!
और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे !!
जिंदगी की खुशियां आधी कर ले !!
चलो न अब हम दोनो शादी कर ले !!