shadi mubarak hindi shayari
तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है !!
आज मेरे यार की शादी वाली रात है !!
दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता !!
आपको शादी की लख-लख बधाइया !!
बूंद की प्यास हो और समंदर मिल जाए !!
वर-वधु को पूरे जहां की खुशियां मिल जाए !!
और हमें एक प्यारी सी भाभी मिल जाए !!
भाई आपको शादी की बहुत-बहुत बधाइयां !!
shadi ki salgirah ki mubarak baad shayari urdu
शहनाइयो से गूंजी है आज की यह रात !!
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा प्यारा यार !!
सजे है दूल्हा दुल्हन, सजा है पूरा आसमान !!
शादी मुबारक हो मेरे प्यारे यार !!
आज दिन खुशियों का आया है दुआ है मेरी !!
खुशियों से महकता रहे आप का दामन !!
सलामत रहे प्यार भरा ये रिश्ता !!
आपको शादी की लख-लख बधाइया !!
आप जियो हजारों साल, मिले आपको खुशियां हजार !!
रिश्तो में हो खुशियों की बहार !!
मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार !!
shadi mubarak ho shayari
मुबारक हो मेरे यार, शादी का ये अनुपम उपहार !!
दुआओं में याद रखना हमको भी यार !!
भूल न जाना हमें भाभी के प्यार में !!
भाई आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं !!
आपकों ये शादी मुबारक हो, हर पल प्रेम ही प्रेम मिले !!
यही है दिल से दुआ, आपकों प्यारा सा परिवार मिले !!
भाभी मिले ऐसी किस्मत से, कि सब देखते ही रह जाए !!
चाँदनीं हों हर रात, आपकी हर दीन ब्हार मिलें !!
कोशिस होनी चाहिए किसी को पुकारने की !!
पल तो यू ही मिल जाएगे, वक्त होना चाहिए !!
किसी से मिलनें के बहानें तों अपने आप मिल जाएगें !!
shadi ki salgirah mubarak ho hindi shayari
तुम्हारी शादी की सालगिरह आईं हैं !!
खाओं पीओं ख़ुश रहों !!
कितनीं खुबसुरतीं सें तुमं दोनो नें !!
अपनीं हसींन दुनियाँ बनाई हैं !!
इसें जिन्दगीं भर यूँ हीं बनाएँ रखना !!
शादी है मंगल के गीत वर वधू के प्रेम का संगीत !!
ये क्षण लेकर आते है हर पल ख़ुशी के !!
जीवन भर के लिए बो बन जाते है मनमीत !!