shadi mubarak shayari dosti
आपका यह रिश्ता कभी न टूटे !!
ईश्वर करे आपका साथी कभी न रूठे !!
हमेशा एक ही रहकर जीवन बिताए !!
आप दोंनो के ख़ुशी के लम्हे एक न छूटे !!
बीयर पीनें का मन होता है पर नशे से डर लगता है !!
प्यार करने को मन होता है पर धोखा खाने से डर होता है !!
शादी करने का मन होता है पर आजादी खोने का डर होता है !!
कुछ क्षण के लिए अकेला है ये दिल !!
पल भर भी इसे एक जीवनसंगी मिल जाएगा !!
कुछ लम्हें बाद ये दिल भी किसी का सहारा बन जायेगा !!
महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की !!
खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में !!
जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर !!
इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको !!
शादि मुबारक हो प्यारे दोस्त ये शादि तुम्हारि !!
लग्ता ऐसा जैसे यार अलग हो रहा हुमसे !!
मगर करे तो क्या सबको इसि राह चलना है !!
shadi mubarak sad shayari in hindi
हो रहा है दो दिलों का मिलन, जैसे दो नदियों का संगम !!
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ, रब से बस यही है फ़रियाद !!
आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं !!
shadi ki mubarak baad shayari
जश्न का दिन है आज बधाइयों का लगा है अम्बार !!
आज का दिन जैसे एक त्यौहार !!
मेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखार !!
शादी की हो खूब बधाई तुझको यार !!
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है !!
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है !!
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां !!
शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ !!
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे !!
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे !!
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे !!
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे !!
बाराती है तैयार पेहन के सूट बूट !!
सजी धजी घोड़ी , न चले आप बिन !!
मुबारक हो आप को , शादी का यह दिन !!